Search
Close this search box.

गोपालगंज सदर अस्पताल में भारी बारिश से जलजमाव, मरीजों को भारी परेशानी — लचर व्यवस्था पर उठे सवाल



संवाददाता: अभी वार्ता, गोपालगंज

गोपालगंज जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। अस्पताल परिसर में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को अंदर जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे ज्यादा दिक्कत इमरजेंसी वार्ड में आने वाले गंभीर मरीजों को हो रही है। कीचड़ और पानी से भरे अस्पताल परिसर में स्ट्रेचर तक को ले जाना मुश्किल हो गया है। कई परिजनों ने शिकायत की कि जल निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे अस्पताल का मुख्य प्रवेश द्वार और गलियारे तक पानी में डूबे हैं।

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर इस लचर व्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी है। अस्पताल प्रशासन और नगर निकाय के बीच जिम्मेदारी टालने का सिलसिला जारी है। वहीं, बारिश के बीच मरीजों और डॉक्टरों दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

मरीजों का कहना है कि जिस जगह इलाज के लिए आते हैं, वहीं अब खुद पानी से जूझना पड़ रहा है। लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U