संवाददाता: अभी वार्ता, गोड्डा
हॉकी गोड्डा द्वारा सोमवार को स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल ग्राउंड में आयोजित एक दिवसीय पंडित रणजीत झा मेमोरियल हॉकी चैंपियनशिप में ग्रीन और रेड हाउस ने बाजी मारी। पुरुष वर्ग के फाइनल में बेथेल मिशन स्कूल का ग्रीन हाउस विजेता बना, जबकि महिला वर्ग का खिताब रेड हाउस ने अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में ब्लू हाउस उपविजेता और महिला वर्ग में येलो हाउस उपविजेता रहे।

विजेता और उपविजेता टीमों के साथ-साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों – प्रताप कुमार पंडित, चंद्र किशोर और सोनम – को स्व. पंडित रणजीत झा के तृतीय पुत्र व लोक मंच सचिव सर्वजीत झा, पुत्रवधू प्रो. डॉ. नूतन झा, हॉकी गोड्डा अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु और कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन स्व. झा के पंचम व कनिष्ठ पुत्र, हॉकी गोड्डा सचिव एवं हॉकी झारखंड एसोसिएट ज्वाइंट सेक्रेटरी सुरजीत झा ने किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष एवं बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक प्रणेश सोलेमन ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर बॉल को नेट में डालकर उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि कैरियर बनाने का एक श्रेष्ठ माध्यम भी है।
इस अवसर पर बेथेल मिशन स्कूल के खेल शिक्षक शक्ति कुमार और संदीप कुमार, चीफ रेफरी राहुल कुमार, रेफरी जीत सिंह, गुरुकुल डांस एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह, गोड्डा प्राइड के निदेशक सुमन पंडित, देवरतन कुमार, राजा साह और स्व. झा की पौत्री नुपुर नंदिनी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और खेल प्रेमी मौजूद रहे।










