संवाददाता: अभिमन्यु सिंह
पटना।
बिहार की राजनीति में एक नई खींचतान उठ कर सामने आई है जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिनी आचार्य ने पार्टी, अपने भाई तेजस्वी यादव और पिता सहित कई RJD नेताओं को अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर अनफॉलो कर दिया। साथ ही, उन्होंने अपने अकाउंट से लालू, राबड़ी देवी और तेजस्वी की तस्वीरें भी हटा दीं।

यह कदम बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आया है, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है। सूत्र बताते हैं कि रोहिनी की नाराजगी का मुख्य कारण तेजस्वी यादव के करीबी सलाहकार संजय यादव के बढ़ते प्रभाव से जुड़ी है।
रोहिनी ने स्पष्ट किया है कि उनके लिए परिवार की प्रतिष्ठा सर्वोपर्यि है और उन्होंने किसी राजनीतिक पद की भूख या चुनाव लडऩे की योजना होने की अफवाहों से पूरी तरह इनकार किया है।
पार्टी के अंदरूनी स्रोतों की मानें तो इस घटना ने लालू परिवार और राजद में चर्चाओं को जन्म दे दिया है कि आने वाले दिनों में क्या नई चुनौतियाँ सामने आएँगी।










