Search
Close this search box.

मानदेय भुगतान और समायोजन की मांग को लेकर प्रेरकों की बैठक आयोजित

अभी वार्ता, प्रेम शंकर मिश्रा, मेहरमा (गोड्डा)

गोड्डा जिले के मेहरमा दुर्गा स्थान परिसर में गुरुवार को जिला एक्टिव प्रेरकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुधांशु कुमार पासवान ने की जबकि संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुर्बान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ प्रेरकों के बकाया मानदेय भुगतान और समायोजन की मांग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।


अध्यक्षीय संबोधन में सुधांशु पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय विधायक एवं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने प्रेरकों की समस्याओं के समाधान और समायोजन का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस कारण प्रेरकों में गहरा असंतोष और संशय है।

वहीं सुमन कुमार ने कहा कि साक्षर भारत मिशन को वर्ष 2018 के बाद बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया, जिसके कारण प्रेरक आर्थिक संकट और भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं।

कल्पना झा ने सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कार्य कराने के बावजूद मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रेरकों के 19 माह का मानदेय अब तक बकाया है।

बैठक को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया और सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की ठोस पहल करने की अपील की।

बैठक में प्रमुख रूप से मृदुला सोरेन, दीप्ति कुमारी, मुन्नी कुमारी, अनीता देवी, रानी कुमारी, मनसा कुमारी, चंदन कुमार, शरत चंद्र महतो, वशिष्ठ कुमार और विवेकानंद साह समेत अन्य प्रेरक मौजूद रहे।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U