अभी वार्ता, संवाददाता थावे
थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर के दरवाज़े पर बंधी दो भैंसों की चोरी कर ली। चोरी गई भैंसों की कीमत लगभग एक लाख तीस हज़ार रुपये बताई जा रही है। इस घटना से ग्रामीणों और परिजनों में गहरा आक्रोश है।
गृहस्वामी शिवनाथ यादव ने बताया कि बुधवार की शाम उन्होंने दोनों भैंसों को खिलाकर दरवाज़े पर बांधा था। इनमें से एक भैंस ने हाल ही में बछड़ा दिया था जबकि दूसरी गाभिन थी। देर रात तक वे दरवाज़े पर बैठे रहे, लेकिन जब अंदर सोने गए तो उसी बीच चोर दोनों भैंसों को लेकर फरार हो गए।
सुबह जब परिजनों ने देखा तो दोनों भैंसें गायब थीं। काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का आरोप है कि पुलिस गश्ती की लापरवाही के कारण ही चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पहले पुलिस नियमित गश्त करती थी, लेकिन अब गश्ती व्यवस्था पूरी तरह ढीली पड़ गई है।
इस पर थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा ने कहा कि पुलिस नियमित गश्ती कर रही है और चोरी के आरोप बेबुनियाद हैं। मामले की जांच की जा रही है।










