संवाददाता : अभी वार्ता, अरेराज
अरेराज में मंगलवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन और इसी माह के अंत में होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता एसडीओ अरुण कुमार और एसडीपीओ रवि कुमार ने की।

बैठक में दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और विसर्जन मार्ग की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने पूजा के दौरान शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया।
इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता, वीएम रिपोर्ट और सीसीए रिपोर्ट की स्थिति की भी समीक्षा की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रवि कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित वारंटों के निष्पादन, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई और सतत गश्ती व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है कि दुर्गा पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। साथ ही विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने का लक्ष्य है।










