Search
Close this search box.

लैंड ट्रिब्यूनल के माध्यम से मानवेल हांसदा ने प्राप्त की भू-मुआवजा की राशि

संवाददाता : अभी वार्ता, महागामा
बुधवार को राजमहल ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) के तहत तलझारी मौजा में भूमि अधिग्रहण के लिए भू-स्वामी मानवेल हांसदा को लैंड ट्रिब्यूनल के माध्यम से भू-मुआवजा की राशि प्राप्त हुई।



मुआवजा मिलने पर श्री हांसदा ने ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक के मार्गदर्शन और मानव संसाधन विभाग के सहयोग से उन्हें राशि प्राप्त हुई। साथ ही उन्होंने माननीय न्यायालय के न्यायाधीश एवं ईसीएल के अधिवक्ता नीलाभ चतुर्वेदी का भी धन्यवाद किया।

मानवेल हांसदा ने कहा कि ईसीएल ने न केवल जमीन अधिग्रहित की है, बल्कि ग्रामीणों को उनके वैध अधिकार दिलाने में भी सहयोग किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भुगतान मिलने से यह भ्रम भी दूर हो गया है कि ट्रिब्यूनल में पैसा जमा होने के बाद भू-दाताओं को राशि नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि अब वे इस राशि का उपयोग अपने जीवन-यापन और मनचाहे व्यवसाय में करेंगे।

उन्होंने ईसीएल द्वारा किए गए प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा कि कंपनी ने ग्रामीणों के हितों को प्राथमिकता दी है। साथ ही उन्होंने अन्य भू-दाताओं से अपील की कि वे राष्ट्रहित और क्षेत्र के विकास के लिए ईसीएल को जमीन देने में सहयोग करें।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U