Search
Close this search box.

डीसी ने प्रोजेक्ट प्रयास “तैयारी जीत की” के तृतीय बैच का किया शुभारंभ

संवाददाता : राजेश पांडे, अभी वार्ता, पाकुड़
जिला प्रशासन पाकुड़ एवं बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से बुधवार को रविंद्र भवन टाउन हॉल में प्रोजेक्ट प्रयास “तैयारी जीत की” के तहत एंडवेर अकादमी का तृतीय बैच (2025-26) शुभारंभ किया गया। इसी अवसर पर द्वितीय बैच (2024-25) के छात्रों का विदाई समारोह भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अनीता पुरती और पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस के उप महाप्रबंधक वेनकटा नारायणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।


उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि अकादमी के जरिए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग और मुफ्त अध्ययन सामग्री दी जाएगी, ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी प्रतिभा पीछे न छूटे। उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद है कि जिले के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर न सिर्फ अपने करियर को संवारें बल्कि पूरे पाकुड़ जिले का नाम रोशन करें।

उन्होंने विद्यार्थियों को न केवल मन लगाकर पढ़ने, बल्कि किसी भी शंका को शिक्षक से पूछकर दूर करने की सलाह दी। उपायुक्त ने कहा कि अगर आप पूरी ईमानदारी से मेहनत करेंगे और अपनी क्षमता का शत-प्रतिशत देंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए ध्यान को अपने लक्ष्य पर केंद्रित करना जरूरी है। उन्होंने नोट्स बनाने और नियमित अध्ययन की आदत डालने की सलाह दी।

कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, बीजीआर कोल माइंस के पीआरओ संजय बेसरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U