थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर और धतीवना एबादुल्लाह पंचायत भवनों में बुधवार को राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में रैयतों को उनकी जमीन से संबंधित अधतन जानकारी उपलब्ध कराई गई और जमाबंदी प्रिंट का वितरण किया गया।

अंचल अधिकारी कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि रैयतों को जमाबंदी प्रिंट देने के बाद उनसे संबंधित त्रुटियों जैसे खाता, खेसरा, रकबा और नाम आदि में सुधार के लिए शपथ पत्र सहित कुल 1205 आवेदन स्वीकार किए गए। इनमें रामचंद्रपुर पंचायत से 674 और धतीवना पंचायत से 531 आवेदन शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि रैयतों द्वारा जमा किए गए सभी प्रिंट को ऑनलाइन सिस्टम में दर्ज किया गया। इसके लिए छह काउंटर बनाए गए थे। सीओ ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक रैयत को उसकी जमीन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराना और जमाबंदी संबंधी त्रुटियों का निराकरण करना है।
मौके पर राजस्व कर्मचारी दिनकर कुमार सिन्हा, कृष्णा सिंह सहित डाटा ऑपरेटर और बड़ी संख्या में रैयत मौजूद रहे।










