गोपालगंज: बैकुंठपुर से राजद विधायक प्रेम शंकर यादव पर 15 लाख रुपये का धोखाधड़ी का आरोप लगा है। एक स्थानीय व्यवसायी ने उन पर रुपये लेकर वापस न करने की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में एसडीजेएम-एसीएम-एएमएलए स्पेशल कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए विधायक के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

शहर के चंद्रगोकुल रोड स्थित निर्माण व्यवसायी मनोज कुमार गुप्ता का आरोप है कि जुलाई 2021 में विधायक ने उनसे 20 लाख रुपये उधार लिए थे। उन्होंने आश्वासन दिया था कि एक साल में पूरा पैसा लौटा देंगे। हालांकि, विधायक ने अब तक केवल 5 लाख रुपये लौटाए और शेष 15 लाख रुपये नहीं दिए।
मनोज गुप्ता का कहना है कि उन्होंने कई बार विधायक और उनके परिवार से रुपये मांगे लेकिन हर बार उन्हें टालमटोल किया गया। अंततः उन्होंने कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया।
विधायक का बयान: राजनीतिक साजिश
विधायक प्रेम शंकर यादव ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा, “मनोज गुप्ता मेरे जीजा सुनील कुमार के संबंधी हैं ”
कोर्ट की कार्रवाई
कोर्ट ने 9 मई 2024 को विधायक को नोटिस भेजकर पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने 10 जून 2024 को फिर से नोटिस जारी कर स्थानीय थानाध्यक्ष को तामील कराने का निर्देश दिया है। अब विधायक के लिए यह मामला और गंभीर हो गया है।










