थावे बस स्टैंड (गोपालगंज): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को एसपी के निर्देश पर थावे थाना पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चालकों के कागजात, सीट बेल्ट, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की गहन जांच-पड़ताल की। इस दौरान कई गाड़ियाँ नियमों के अभाव में पकड़ी गईं और चालकों से जुर्माना वसूला गया। क्षेत्र में वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही।










