संवाददाता: अभी वार्ता, डिजिटल डेस्क
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) में शुक्रवार रात अचानक बड़ी तकनीकी गड़बड़ी देखने को मिली। देशभर के कई यूज़र्स ने शिकायत की है कि वे अपने पोस्ट, प्रोफाइल या फीड नहीं देख पा रहे हैं। कुछ यूज़र्स का कहना है कि ऐप में पोस्ट तो दिख रहे हैं, लेकिन लाइक और कमेंट फ्रीज़ हो गए हैं।

इस गड़बड़ी के चलते कई लोगों की टाइमलाइन पूरी तरह ब्लैंक हो गई है, जबकि कुछ प्रोफाइल्स खुल ही नहीं रही हैं। इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी Meta की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह या तो सर्वर से जुड़ी अस्थायी समस्या हो सकती है या फिर Meta की ओर से किसी नए अपडेट के चलते ग्लोबल आउटेज की स्थिति बनी है।
बीते कुछ महीनों में इंस्टाग्राम पर इस तरह की तकनीकी समस्याएं कई बार सामने आ चुकी हैं। यूज़र्स अब X (पूर्व Twitter) और Threads पर अपनी नाराज़गी और मीम्स के ज़रिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं।










