Search
Close this search box.

अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर समाजवादियों ने दी श्रद्धांजलि

गाजियाबाद। अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर समाजवादी नेताओं ने शहीद स्थल पहुंचकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया और मिठाई बांटकर बड़े हर्षोल्लास से इस अवसर को मनाया। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव आशुतोष गुर्जर ने किया।

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए आशुतोष गुर्जर ने कहा –

– “भगत सिंह ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। वे सिर्फ एक क्रांतिकारी नहीं, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा-स्रोत और देशभक्ति की जीती-जागती मिसाल हैं। आज हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज में समानता, भाईचारा और न्याय स्थापित करना है।”

वहीं, समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष राहुल प्रजापति ने कहा—

“शहीद भगत सिंह ने जिस उमर में अपनी जान दी, उस उमर में आज के युवाओं को उनके सपनों का भारत बनाना चाहिए। अगर हम भगत सिंह के आदर्शों को अपने जीवन में उतार लें तो समाज से अन्याय और असमानता हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।”

कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला सचिव हिमांशु चौधरी, सुशांत कसाना, राहुल सिंह और ऋषभ मीणा भी उपस्थित रहे।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U