संवाददाता: राजेश पांडे, अभी वार्ता, पाकुड़
दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर मंगलवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर से आए शांति समिति के गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की तैयारियों और माहौल की जानकारी दी। अधिकांश नागरिकों ने बताया कि पूजा शांति और आपसी सौहार्द के साथ सम्पन्न हो रही है तथा दोनों समुदाय सहयोग और उत्साह के साथ त्योहार मना रहे हैं ।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंडालों में पाई गई कमियों को दूर करने, कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने और नगर परिषद को साफ-सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और हर स्तर पर प्रशासन सजग रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि विसर्जन के लिए लगाए गए वाहनों की फिटनेस अनिवार्य रूप से जांची जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिविल ड्रेस में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने पूजा समितियों से पंडालों का फायर ऑडिट कराने और प्रत्येक पंडाल में फायर बॉल उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने बताया कि विसर्जन पूर्व की भांति परंपरागत तरीके से ही सम्पन्न होगा और रूट परिवर्तन नहीं होगा। साथ ही समितियों को अपने वालंटियर को सतर्क रखने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और त्योहार खुशी व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। प्रशासन और आम जनता मिलकर दुर्गापूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार, नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी और शांति समिति के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।










