दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के 39 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर गैंगस्टरों के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में हाशिम बाबा, छेनू पहलवान और चौधरी गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में वेलकम का अब्बास उर्फ कमर उर्फ गड्डू चुंदा (45), इशरत (45), अल्ताफ (22), अयान उर्फ सलमान (23) और अरमान (22) शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने तीन सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, दो तमंचे और 20 कारतूस बरामद किए हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपियों के घरों से 1 लैपटॉप, 7 मोबाइल फोन और ₹18.70 लाख नगद भी मिला।
हालांकि कुख्यात अपराधी साबिर चौधरी, मुफ्ताज और रिजवान फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई गैंगस्टरों के मददगारों, फाइनेंसर्स और शूटरों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का हिस्सा है, ताकि अपराध के पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके।










