संवाददाता: किशोर कुमार झा, अभी वार्ता
रांची/चतरा।
बिहार सरकार द्वारा घोषित 50 हजार रुपये के इनामी और हजारीबाग में सोना व्यापारी की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाले कुख्यात अपराधी उत्तम यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।
शनिवार को सुराही मोहल्ला निवासी उत्तम यादव अपाचे बाइक से लातेहार के बालूमाथ से चतरा की ओर जा रहा था। बालूमाथ से उसका पीछा कर रही पुलिस ने सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा मार्ग पर घेराबंदी की। एनकाउंटर के दौरान उत्तम यादव को पैर, कमर और छाती में गोलियां लगीं। उसे गंभीर हालत में चतरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उत्तम यादव “टाइगर ग्रुप” नामक आपराधिक गिरोह का संचालन करता था। उसके खिलाफ चतरा-हजारीबाग समेत झारखंड और बिहार के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज थे। चिकित्सकों ने बताया कि उसके शरीर में छाती, पेट और जांघ में गोलियां लगीं।
करीब दो माह पहले उसने हाथ में कार्बाइन लेकर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें चतरा और हजारीबाग के व्यापारियों को रंगदारी और लेवी देने की धमकी दी गई थी। इसी क्रम में पिछले महीने उसके गुर्गों ने हजारीबाग शहर के एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद से वह लगातार पुलिस के रडार पर था।
चतरा पुलिस ने एनकाउंटर में उसकी मौत की पुष्टि की है। बिहार सरकार ने भी उसके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि उत्तम यादव जैसे अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस अब उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।










