संवाददाता : अभिमन्यु सिंह, अभी वार्ता, पलामू
जिले की विशेष पुलिस टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरफ्तारी छत्तरपुर थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब चारों अपराधी एक स्थान पर लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर सभी को धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, दो जिंदा गोली, एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, एक चारपहिया वाहन और चार वॉकी-टॉकी बरामद किए गए।
पुलिस ने इनकी पहचान रंजन उरांव (19), मंजित कुमार (22), विकेश कुमार (19) और छोटु कुमार (22) के रूप में की है। चारों छत्तरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं।
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि बरामद लैपटॉप वर्ष 2024 में सरायडीह ग्राहक सेवा बैंक से जुड़ा हुआ है। वहीं बरामद वाहन इस वर्ष अगस्त माह में सडमा ग्राहक सेवा बैंक में उपयोग किया गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।










