संवाददाता : अभिमन्यु सिंह, अभी वार्ता, ग्वालियर
डबरा के चीनौर स्थित शासकीय माध्यमिक हाईस्कूल परिसर में 28-29 अगस्त की दरम्यानी रात कुछ लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अवैध रूप से स्थापित कर दी थी। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे, लेकिन एक विशेष समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में एकत्र होकर प्रतिमा को हटाने नहीं दिया। तब से स्कूल परिसर में समुदाय के लोगों का जमावड़ा बना हुआ है और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रतिमा को नहीं हटाया जा सका।

इस मामले में अधिवक्ता आशुतोष दुबे द्वारा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए शासन को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का आदेश दिया है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि चीनौर गांव के सरकारी स्कूल में प्रतिमा की अवैध स्थापना से बच्चों और ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। इसके चलते कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्वालियर प्रशासन 10 दिनों से अधिक समय बीतने के बावजूद अवैध प्रतिमा को हटाने में असमर्थ और असहाय नजर आ रहा है।
माननीय न्यायालय ने इस मामले में शासन से विस्तृत जवाब तलब किया है।










