अरेराज अनुमंडल के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार को नदी में स्नान करने गए दो मासूम बच्चे गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव बरामद किए गए।

मृत बच्चों की पहचान वार्ड नं 12 निवासी नगीना महतो के पुत्र संजय कुमार (11 वर्ष) और नागेंद्र महतो की पुत्री जूली कुमारी (10 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के शव बाहर निकलते ही परिजनों में मातम का माहौल छा गया। संजय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी तीन बड़ी बहनें हैं, जो अपने भाई के शव से लिपटकर बिलख रही थीं।
घटना की सूचना पाकर गोविंदगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेज दिया। इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।










