लखनऊ/मुंबई।
फिल्म “अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी” पर जारी विवाद अब कोर्ट तक पहुंच चुका है। यह फिल्म योगी आदित्यनाथ के जीवन सफर पर आधारित बताई जाती है और शांतनु गुप्ता की किताब The Monk Who Became Chief Minister से प्रेरित है।

17 अगस्त 2025 को सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को प्रमाणित करने से साफ मना कर दिया। CBFC ने कहा कि फिल्म मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित है और बोर्ड के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती है। हालांकि, बोर्ड ने यह नहीं बताया कि किन दृश्यों या संवादों पर आपत्ति है।
एनओसी विवाद
फिल्म के निर्माताओं ने आरोप लगाया कि CBFC ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की मांग की, जबकि इसकी कोई कानूनी आवश्यकता नहीं है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मांग को “अनुचित और अव्यवहारिक” करार दिया।
हाईकोर्ट की सुनवाई
बॉम्बे हाईकोर्ट की जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस नीला गोकले की बेंच ने फिल्म को खुद देखा। कोर्ट ने पाया कि इसमें कोई आपत्तिजनक या अपमानजनक सामग्री नहीं है। कोर्ट ने CBFC को निर्देश दिया कि फिल्म को बिना किसी कट या बदलाव के प्रमाणित किया जाए।
कोर्ट ने यह भी सुझाव दिया कि फिल्म के साथ एक स्पष्ट डिस्क्लेमर जोड़ा जाए, जिसमें साफ लिखा हो कि यह फिल्म एक फिक्शनल (काल्पनिक) रचना है और इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति या संस्था को सीधे चित्रित करना नहीं है। निर्माता ने यह डिस्क्लेमर कोर्ट को सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
प्रमोशनल सामग्री पर अटकी सेंसर की कलम
निर्माताओं का कहना है कि CBFC ने फिल्म का सर्टिफिकेशन तो कोर्ट के आदेश पर दे दिया, लेकिन ट्रेलर और गानों जैसी प्रमोशनल सामग्री पर अनुमति देने में देरी की। इसके कारण ट्रेलर लॉन्च जैसे कार्यक्रम रद्द करने पड़े। इस पर भी निर्माता ने कोर्ट में अपील की है।
राजनीतिक और मीडिया प्रतिक्रिया
फिल्म के मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। भाजपा समर्थक इसे “योगी आदित्यनाथ की प्रेरणादायक यात्रा” बताकर प्रमोट कर रहे हैं, जबकि विपक्ष इसे चुनावी प्रचार फिल्म कहकर हमला बोल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड का यह रवैया पहली बार नहीं है, कई फिल्मों को राजनीतिक संवेदनशीलता के कारण इसी तरह रोका जा चुका है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला #AjeyFilmRow और #CensorBoardControversy जैसे हैशटैग से ट्रेंड कर चुका है।
रिलीज़ डेट
फिल्म का मोशन पोस्टर 26 मार्च 2025 को रिलीज़ हुआ था। पहले इसे 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ होना था, लेकिन विवादों के चलते अब नई तारीख 19 सितम्बर 2025 तय की गई है।










